Interesting facts । आँखों का धोख़ा

कौन कहता है कि आँखे धोखा नहीं देती  ?


आँखे केवल बाहर के प्रकाश को विसुअल कोर्टेक्स में ले जाने का काम करती हैं। इसको किसी चीज़ का रूप देना दिमाग का काम है आँखों का नहीं।

आप नीचे दिखाई गयी तस्वीर को देखिये।

https://qphl.fs.quoracdn.net/main-qimg-1079561dbb0e5d1dcf2814fc44112e25
Photo Credit : Wikimedia.org 


क्या आप बता सकते हैं कि A और B में कौन ज्यादा भूरा है और कौन कम भूरा है ?

100% लोग बोलेंगे कि A गहरे रंग का है।

क्या कहती हैं आपकी आँखे ?

बिलकुल ठीक यहीं तस्वीर नीचे दिखाई गई है।

Photo Credit : Wikimedia.org 




क्या A और B के रंग में कोई अंतर है ?


अगर है तो शायद आपको अपनी आँखे डॉक्टर से चेक करवानी चाहिए।

अगर नहीं तो क्या आँखें धोखा नहीं दीं ?

धोखा देना या ना देने का काम आँखों का नहीं दिमाग का है।

दिमाग अक्सर धोखा देता है हमें।

अगर फिर से कोई ऐसी बात कहे तो उनको अपनी गलती सुधारने के लिए कहिये।

पसंद आये तो शेयर करना बिलकुल न भूलें 

Content Credit : Jay Yadav


Comments

  1. It’s really a great and useful piece of information. I am happy that you simply shared this helpful information with us

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

MASOOD AZHAR GLOBAL TERRORIST | मसूद अज़हर अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित

Top 10 way to avoid mobile addiction in hindi

BJP RAJASTHAN 2018 ELECTION 131 CANDIDATE LIST