Madhyam The Way of Analyzing, its a Basically Youtube Learing Channel about Education, Trending Facts, All Burning Issue about India and the Whole World.
मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के बाद मोदी का बयान "आगे-आगे देखिये होता है क्या" इसके क्या मायने हो सकते है ----- इस लेख में आप पढ़ेंगे : आतंक विरोधी घोषणाओं का लांच पैड अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद क्या क्या प्रतिबंध लगाए जाते हैं मसूद अजहर पर यूएन के प्रतिबंधों के बाद भारत की भूमिका एक दशक बाद आखिर चीन क्यों झुका भारत को इस सफलता के लिए क्या कीमत चुकानी पड़ी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की 1267 कमिटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाने के बाद भारत की क्या भूमिका रहेगी ? पहले हम कुछ तथ्यों को देख लेते हैं राजस्थान बना आतंक विरोधी घोषणाओं का लांच पैड : पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की गई उसकी पुष्टि राजस्थान के चूरू से की गई। मसूद पर भारत की इस अभूतपूर्व कूटनीतिक जीत की पुष्टि भी राजस्थान से ही जयपुर रैली में की गई 1999 के करगिल हमले के बाद भी राजस्थान के सीकर जिले में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इस उपलब्धि की घोषणा की वर्ष 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण के समय...
फोन की लत से छुटकारा पाने के 10 उपाय बहुत ही सार्थक सवाल पूछा है आपने सर्वप्रथम तो आपका धन्यवाद इस सवाल के लिए अब आते हैं उत्तर की ओर , तो ऐसा है मेरे दोस्त मैं खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूं और आपके सवाल को भलीभांति समझ गया हूं धैर्य रखना सीखें अगर मोबाइल के उपयोग को कम करने की बात कर रहे हैं तो यह अचानक नहीं होगा इसके लिए थोड़ा समय चाहिए हफ्ता या लगभग 10 दिन। एंड्राइड फोन के उपयोगकर्ता हेतु · अगर आपके पास में कोई फीचर फोन है तो कोई समस्या ही नहीं मगर आजकल अधिकतर लोग एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो उसके कुछ उपाय बता रहा हूं मोबाइल सेटिंग्स · आप सबसे पहले आपके मोबाइल सेटिंग्स में जाकर आपके नोटिफिकेशन के अंदर जो ऑनस्क्रीन नोटिफिकेशन है उन्हें सबसे पहले बंद कर दीजिए ताकि जवाब फोन की स्क्रीन ऑन करें तो उसके ऊपर आपको सिर्फ आपकी लॉक स्क्रीन इमेज ही दिखाई दे उस पर कोई नोटिफिकेशन ना हो भ्रमित होने स...
भारतीय जनता पार्टी ने जारी की अपनी 131 उम्मीदवारों की सूचि भाजपा की राष्ट्रिय चुनाव समिति ने जारी की सुचिया भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रिय चुनाव समिति के द्वारा देर रात शुरुआती 131 उम्मीदवारों की सूचि को सार्वजनिक कर दिया गया है। आप भी देख सकते हे अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम अगर आपको जानकारी पसंद आये तो अपने परिचितों तक इसे शेयर करना न भूले
Comments
Post a Comment