Statue of Unity Height
Why Statue of Unity Height is 182 Meter ??
सवाल यह है कि स्टैचू ऑफ यूनिटी की हाइट तो सबको पता है मगर क्यों उसकी हाइट 182 मीटर ही रखी गई ??
चलिए पहले कुछ आवश्यक जानकारी है,|
इस प्रतिमा के बारे में कुछ मूलभूत जानकारी है पहले हम वह जान लेते हैं
गुजरात के वडोदरा जिले के पास में केवड़िया कॉलोनी गांव नाम की एक जगह है वहां पर सरदार सरोवर बांध जो कि नर्मदा नदी पर बना है , से 7 किलोमीटर दूरी पर प्रतिमा का निर्माण किया जा चुका है जो भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित है
अब हम जानते हैं किस की ऊंचाई 182 मीटर क्यों रखी गई ??
जानकारी के लिए मैं आपसे जानना चाहूंगा गुजरात की विधानसभा सीटों की संख्या कितनी है ??
जी हां आप बिल्कुल ठीक समझे हैं क्योंकि गुजरात के विधानसभा सीटों की संख्या 182 है इसी कारण 182 सीटों का प्रतिनिधित्व रूपी यह प्रतिमा जिसका सपना नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते समय देखा था को बनाने का लक्ष्य रखा गया
अब हम आपसे जानना चाहेंगे क्या आप इस मूर्ति के शिल्पकार का नाम हमें बता सकते हैं ??
जो कि एक भारतीय ही है जवाब जरूर बताइएगा और अगर जानना चाहते है तो फिर इस लिंक पर जाइए
Comments
Post a Comment