Our Logo Is About

All you need to know About our Logo 

हमारा पहचान चिन्ह जिसे आप लोग साधारण भाषा में Logo के नाम से भी जानते हैं 1 तरीके से इंटरनेट पर हमारी उपस्थिति को प्रदर्शित कर रहा है
पूरी जानकारी जानने के लिए आगे पढ़ें.......

जैसा कि आपने देखा होगा हमारे Logo का M वर्ड जोकि माध्यम के अंग्रेजी रूपांतरण का पहला अक्षर है उसकी आकृति अगर आप ठीक से देखेंगे तो दो लोगों को बयां कर रही है जो कि आपस में कुछ आदान-प्रदान कर रहे हैं

अब आप पूछेंगे कि यह दो लोग कौन हैं और क्या आदान-प्रदान कर रहे हैं ??
इसका उत्तर है....
इन दो लोग जिनमें से एक आप खुद हैं और एक ज्ञान का प्रदाता है जिससे आप अभी तक रूबरू नहीं हुए थे और हमारी भूमिका आपको आपकी जिज्ञासाओं पर आपके सवालों के जवाबों तक पहुंचाने के माध्यम के रूप में ही यही हमारे ब्लॉग का नाम है यही हमारे यूट्यूब चैनल का नाम है और इसीलिए हमने यह नाम रखा है

अब आप पूछेंगे कि फिर नीचे व तीन रेखाएं क्यों है ??
तो इसका उत्तर है वह तीन रेखाएं आपके स्तर को प्रदर्शित करने के लिए रखी गई है कि कैसे आप शुरूआती फिर मध्यम फिर उसके बाद एक सफल ज्ञान प्राप्त करने वाले हमारे श्रोता या कहें Viewer बन चुके हैं

तो यह कुछ मूलभूत बातें थी हमारे बारे में वह हमारे इस लोगों के बारे में अगर आपको भी कुछ ऐसी बात लगती हो जो हमें इसमें और ऐड करनी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हमने अभी फिर रजिस्टर्ड करवाया ही है अगर आप कहें तो हम इसके अंदर एडिटिंग भी करवाएंगे
हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा

Comments

Popular posts from this blog

Top 10 way to avoid mobile addiction in hindi

MASOOD AZHAR GLOBAL TERRORIST | मसूद अज़हर अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित

Adam and Eve is really Eaten Apple ?? in HIndi or the Other Fruit know in Hindi !!